अजित पवार ने कहा-मैं आज भी राकांपा में हूं, शरद पवार हमेशा रहेंगे उनके नेता, पीएम को भी कहा थैंक्यू

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) प्रमुख शरद पवार और पार्टी के कई नेताओं के प्रयास के बावजूद उपमुख्यमंत्री अजित पवार मानने को तैयार नहीं है। हालांकि, नवाब मालिक समते पार्टी के कई नेताओं ने उन्हें पार्टी लाइन पर वापस आने की सलाह दी है। इस बीच रविवार शाम को अजित पवार ने एक के बाद एक ट्वीट कर भाजपा के उन नेताओं को शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उपमुख्यमंत्री बनने की उनको बधाइयां दी थी। यही नहीं अजित पवार ने एक ट्वीट के माध्यम से यह साफ़ कहा कि वे आज भी राकांपा में हैं और शरद पवार उनके नेता हमेशा रहेंगे। 


अजित पवार ने आगे लिखा, भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी। अजित पवार का ट्वीट..