भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- शाहीन बाग में 5° तापमान में धरना; लेकिन न कोई बीमार पड़ रहा, न किसी की मौत हो रही

पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर विवादास्पद बयान दिया। दिलीप ने मंगलवार को कहा कि शाहीन बाग में महिलाओं और बच्चों समेत कई प्रदर्शनकारी खुले आसमान के नीचे 4-5° तापमान में बैठे हैं। इसके बावजूद न तो कोई बीमार पड़ रहा, न ही किसी मौत हुई। जबकि पश्चिम बंगाल में सीएए और एनआरसी से घबराए लोग आत्महत्याएं कर रहे हैं।


न्यूज एजेंसी के मुताबिक घोष ने कहा, ‘‘नोटबंदी के दौरान 3-4 घंटे लाइन में लगने से लोगों की मौत हो गई।जबकि शाहीन बाग में कड़ाके की ठंड में प्रदर्शनकारियों को कुछ नहीं हुआ। क्या वे अमृत पीकर आए हैं