ओडिशा में ब्रेक फेल होने से बस पुल से नीचे गिरी; 8 की मौत; 40 घायल

ओडिशा के गंजम जिले के तप्तापानी घाटी के पास स्थित पुल से बुधवार तड़के बस नीचे गिर गई। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 घायल हो गए। बस में 50 यात्री सवार थे। जानकारी के मुताबिक, बस रायगडा से बेरहामपुर जा रही थी तभी रास्ते में ब्रेक फेल होने से यह हादसा हो गया। 


मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बताया कि मोहाना, संखेमुंडी, डिगापहाड़ी और बेरहामपुर से लगभग 50 बचावकर्मी मौके पर भेजे गए। सभी घायलों को बेरहामपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सूत्रों का कहना है कि कुछ यात्री अभी भी बस में फंसे हैं। बचावकर्मी गैस कटर की मदद से लोगों को निकालने में जुटे हैं।